''कोई अपनापन दिखाता एक बार यदि,
उसे अपना ही सदा मानती है जनता ।
मौनवृत धारण भले ही करे किन्तु षण-
-यन्त्रकारियों को पहिचानती है जनता ॥
बड़े-बड़े दिग्गज भी धूल चाट जाते यहाँ,
यदि एक बार ठान ठानती है जनता ।
देना किसको है प्यार और किसे दुत्कार,
भोली है मगर सब जानती है जनता ॥''
होली की हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDelete