28 February 2010

14 फरवरी 2010 - रानीखेत में सुकना से बड़ा घोटाला.. बेच दी सेना की ज़मीन.. अवैध रूप से बन गए होटल, स्कूल, मकान..

''सेना है योद्धाओं का समूह देश रक्षा हेतु,
किन्तु उसमें भी अब स्वार्थ पलने लगे ।
क्योंकि सुकना से भी बड़ा हुआ घोटाला आज,
और कुछ नूतन स्वरुप ढलने लगे ॥
यानी कहने का अर्थ, अर्थ की ही चाहत में,
कुछ लोग देश का विश्वास छलने लगे ।
सेना की ज़मीन बेच डाली रानीखेत में भी,
औ अवैध रूप से मकान बनने लगे ॥''

No comments:

Post a Comment