28 February 2010

13 फरवरी 2010 - खान हिट ठाकरे फ्लाप... शिव सेना के बंद को मुम्बईकरों ने नकारा... दोपहर बाद दिखाई गई ''माई नेम इज खान''...

''कोई अपनापन दिखाता एक बार यदि,
उसे अपना ही सदा मानती है जनता ।
मौनवृत धारण भले ही करे किन्तु षण-
-यन्त्रकारियों को पहिचानती है जनता ॥
बड़े-बड़े दिग्गज भी धूल चाट जाते यहाँ,
यदि एक बार ठान ठानती है जनता ।
देना किसको है प्यार और किसे दुत्कार,
भोली है मगर सब जानती है जनता ॥''

1 comment:

  1. होली की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete