21 May 2009

20 अप्रैल 2009 - कांग्रेस की सिर्फ एक भूल कल्याण पर भरोसा(अयोध्या प्रकरण)... मनमोहन, आडवाणी से और नहीं चाहते तकरार.....

"प्रतिद्वंदिता है आडवाणी मनमोहन में,
किन्तु मन में कोई दरार नहीं चाहते ।
बोलते हैं कांग्रेस की है सिर्फ एक भूल,
अब भूल किसी भी प्रकार नहीं चाहते ॥
आरोप औ प्रत्यारोप का तो चलता है दौर,
किन्तु भावनाएं तार-तार नहीं चाहते ।
सच पूंछियेगा आडवाणी जी से अब मन-
मोहन जी और तकरार नहीं चाहते ॥"

1 comment: