13 January 2010

1 जनवरी 2010 - गावों में डाक्टरी पर कोटा...... तीन साल देहात में रहने का लाभ मिलेगा पीजी में.....

''एक आम आदमी जिए या मरे फ़र्क किसे,
और कौन सोचता रहे वो किस हाल में
भेजता है जिसको बनाके प्रतिनिधि वही,
भूलता क्यूँ ! आम आदमी इसी मलाल में
वायदे अनेक किन्तु कर्म नहीं दूर-दूर,
कहीं पे हैं भोग, कहीं लोग हैं अकाल में
वोट को लुभाने की कवायद भले हो किन्तु,
एक सही फैसला दिया है नए साल में ''

*************************************************************************************
नए वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आपका दोस्त मनवीर 'मधुर' पुनः प्रस्तुत है --------
*************************************************************************************

No comments:

Post a Comment