"खारिज़ की राज्य सरकार की सलाह क्योंकि,
नज़रों में उनकी आना ज़रूरी नहीं है ।
जानबूझकर जागते हुए भी सो रहा हो,
फिर किसी यूँ जगाना ज़रूरी नहीं है ॥
निर्णय जो ले रहा है आयोग, उसे भी बीन,
सच पूंछियेगा बजाना ज़रूरी नहीं है ।
यदि अपराधियों पे होनी होगी कार्रवाई,
पहले उन्हें ये बताना ज़रूरी नहीं है ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment