19 March 2010

6 मार्च 2010 - मँहगाई घटाने का कोई मंत्र तो बताये... मनमोहन बोले- राहत देने के लिए सरकार संवेदनशील रहेगी....

''राहत के लिए सरकार संवेदनशील,
मँहगाई-मँहगाई रट न लगाइये ।
लेकर के समस्यायें घूमते हैं लोग किन्तु,
संभव हो कोई समाधान ढूँढ लाइये ॥
किन्तु हम पूँछते विधायकों के वेतन में
बढ़े कैसे बीस हजार ये समझाइये ।
और अर्थशास्त्र पढ़े पी एम ये पूँछते हैं,
मँहगाई घटने का मंत्र तो बताइये ॥''

No comments:

Post a Comment