19 March 2010

5 मार्च 2010 - भंडारे में भगदड़, 63 को मिली मौत... कुण्डा में कृपालु जी के आश्रम में 20 रु., भोजन, थाली और कपड़े के लिए जुटे थे ज्यादातर लोग...

''किया गया भण्डारा कृपालु जी के आश्रम में,
भोजन करायें मन में ये भावना जगी ।
असफल हो गई व्यवस्था जो बनाई हुई,
परिणाम ये हुआ कि भीड़ में पड़ी भगी ॥
कुछ लोग दबे कुछ लोग कुचले भी गए,
आज तक मौत भला किसकी हुई सगी ।
रूपये व भोजन कि लालसा में जुटे लोग,
किन्तु कुछ को तो सिर्फ मौत हाथ ही लगी ॥''

No comments:

Post a Comment