''मुझको तो बनना है सर्वश्रेष्ठ पायलट,
एक ऐसा सपना था दिल में बसा हुआ ।
देख, उँगली दबाने मुंह में लगेंगे लोग,
इतना यक़ीन और हाथ था कसा हुआ ॥
किन्तु करतब तो दिखाने आई मौत वहाँ,
पल में था मौत के वो पंजों में फँसा हुआ ।
करतब दिखला रहा था हवा में विमान,
एक इमारत पे गिरा ये हादसा हुआ ॥''
No comments:
Post a Comment