19 March 2010

3 मार्च 2010 - तेल के दाम नहीं घटेंगे-पीएम... ममता नरम पड़ीं, लेकिन द्रमुक के तेवर गरम.. भाजपा व सपा ने कहा- नहीं चलने देंगे संसद...

''केंद्र बोलता तो मँहगाई बढ़ती तुरन्त,
और आम जनता को छलने न देंगे हम ।
बोलते पी एम दाम तेल के घटेंगे नहीं,
उनकी भी दाल अब गलने न देंगे हम ॥
सरकार सुरसा का रूप, यूँ लगे की कहे,
चूल्हे ग़रीबों के घर जलने न देंगे हम ।
ममता नरम किन्तु भाजपा, सपा ने कहा,
अब ऐसे संसद को चलने न देंगे हम ॥''

No comments:

Post a Comment