''कोई अवरोध जिसे रोक नहीं सकता है,
सच मान लीजियेगा अविराम है सचिन ।
जिसे पढ़ने से मिलतीं दुआयें ही दुआयें,
एक पावन पुनीत सा कलाम है सचिन ॥
मार-मार छक्के जो छुड़ाता है विरोधियों के,
खास है बहुत मानिए न आम है सचिन ।
दोहरा शतक ठोंक विश्व के क्रिकेटरों में,
सिरमौर हुआ एक मात्र नाम है सचिन ॥''
सच मान लीजियेगा अविराम है सचिन ।
जिसे पढ़ने से मिलतीं दुआयें ही दुआयें,
एक पावन पुनीत सा कलाम है सचिन ॥
मार-मार छक्के जो छुड़ाता है विरोधियों के,
खास है बहुत मानिए न आम है सचिन ।
दोहरा शतक ठोंक विश्व के क्रिकेटरों में,
सिरमौर हुआ एक मात्र नाम है सचिन ॥''
No comments:
Post a Comment