28 February 2010

23 फरवरी 2010 - आंतरिक सुरक्षा पर दिखे अन्तर्विरोध.... महिला आरक्षण विधेयक पर फिर वायदा....

''राजनीति सेवा भावना का नाम थी परन्तु,
आज देखने को नहीं कोई कायदा मिला
दिखने लगा है सिर्फ व्यवसाय का स्वरुप,
आया जो भी राजनीति में तो फायदा मिला
किन्तु जनता के हाथ में तो सिर्फ वायदे हैं,
पूर्ण होता हुआ वायदा यदा-कदा मिला
ऐसा लगता है राजनीति शेष वायदों की,
महिला आरक्षण पे फिर वायदा मिला ॥''

No comments:

Post a Comment