''कितना है हिंसक व क्रूर तालिबान यह,
बतला दी हक़ीकत खून के निशान ने ॥
पलते है कोख में आतंकवादी इसके ये,
कर लिया है स्वीकार सारे ही जहाँ ने ॥
भारत का धैर्य तोलने तो ये चला परन्तु,
जनता न नींद छीन ली है बलिदान ने ।
कई लोग कब्ज़े में ले लिए हैं और की है,
भारतीय दो सिखों की हत्या तालिबान ने ॥''
बतला दी हक़ीकत खून के निशान ने ॥
पलते है कोख में आतंकवादी इसके ये,
कर लिया है स्वीकार सारे ही जहाँ ने ॥
भारत का धैर्य तोलने तो ये चला परन्तु,
जनता न नींद छीन ली है बलिदान ने ।
कई लोग कब्ज़े में ले लिए हैं और की है,
भारतीय दो सिखों की हत्या तालिबान ने ॥''
No comments:
Post a Comment