28 February 2010

18 फरवरी 2010 - कोर्ट चाहे तो भी सीबीआई जाँच.. सुप्रीमकोर्ट ने कहा- एजेंसी से जाँच के लिए राज्य से पूँछना ज़रूरी नही

''सीबीआई को जो राजनीति में घसीटा गया,
मानिए यक़ीन सदा तीन पाँच होएगी ।
माहिर सियासत छिड़कने में पैट्रोल,
जहाँ शांति होनी चाहियेगा आँच होएगी ॥
झूठ के समर्थन में सियासत रही किन्तु,
सीबीआई जो भी कहेगी वो साँच होएगी ।
जाँच हेतु राज्य से न पूँछना ज़रूरी अब,
कोर्ट चाहे तो भी सीबीआई जाँच होएगी ॥''

No comments:

Post a Comment