28 February 2010

19 फरवरी 2010 - नक्सली हमले में 12 की हत्या.. बिहार के जमुई जिले का गाँव घेरा.. दर्जनों लापता, अगवा किये जाने की आशंका.

''या तो घटनाओं पे न होती है गंभीर या कि,
सच मानिये पुलिस सो गई बिहार में ।
किन्तु जब घटना ये घटी तब यूँ लगा कि,
बीज कुछ खौफ़ के ही बो गई बिहार में ॥
संभव है आम लोग अगवा किये गए हों,
ऐसा लगता है शांति खो गई बिहार में ।
घेरा गाँव नक्सलियों ने लापता हैं लोग,
हत्या एक दर्जन की हो गई बिहार में ॥''

No comments:

Post a Comment