''पाक के खिलाड़ी भी खिलाड़ी, अपराधी नहीं
ऐसी पंक्तियों पे आप शोध मत कीजिये ।
यदि शाहरुख़ खान नरमी बरतते तो,
हर्ज़ क्या है, इतना भी क्रोध मत कीजिये ॥
आप तो मराठियों के घोर हैं हितैषी, अब
राष्ट्रहित इतना भी बोध मत कीजिये ।
राष्ट्र के विरोध में ना खान का बयान, आप
ऐसे घर घेर के विरोध मत कीजिये ॥''
No comments:
Post a Comment