''भारतीय कूटनीति का हुआ प्रभाव, जो
तनाव को भी पाक के दिमाग़ बसना पड़ा ।
वो जो औरों को फँसाने में था सिद्धहस्त किन्तु,
चाल ऐसी पड़ी ख़ुद को ही फँसना पड़ा ॥
पाल पोस के बड़ा किया जिन्हें पिलाके दूध,
आज ख़ुद उन्हीं सपोलों को डसना पड़ा ।
पाक मज़बूर इतना हुआ कि मुम्बई के,
हमलावरों पे भी शिकंजा कसना पड़ा ॥''
No comments:
Post a Comment