03 February 2010

31 जनवरी 2010 - मुम्बई के हमलावरों पर शिकंजा कसा.. पाक ने लखवी समेत सात के ख़िलाफ़ सबूत पेश किये, सुनवाई 13 को.

''भारतीय कूटनीति का हुआ प्रभाव, जो
तनाव को भी पाक के दिमाग़ बसना पड़ा ।
वो जो औरों को फँसाने में था सिद्धहस्त किन्तु,
चाल ऐसी पड़ी ख़ुद को ही फँसना पड़ा ॥
पाल पोस के बड़ा किया जिन्हें पिलाके दूध,
आज ख़ुद उन्हीं सपोलों को डसना पड़ा ।
पाक मज़बूर इतना हुआ कि मुम्बई के,
हमलावरों पे भी शिकंजा कसना पड़ा ॥''

No comments:

Post a Comment