''उबर चुका है काफी हद तक देश क्योंकि,
मँहगाई का तो कोई सिर पैर नहीं है ।
कैसा कोहराम ये मचाया देशवासियों ने,
ऐसा लगे दिल में ज़रा भी धैर नहीं है ॥
किन्तु देश जानता कि एक ही थैली के सब,
चट्टे बट्टे, इनमें से कोई ग़ैर नहीं है ।
पीएम ने अब कार्रवाई के आदेश दिए,
कहते हैं कि जमाखोरों कि खैर नहीं है ॥''
मँहगाई का तो कोई सिर पैर नहीं है ।
कैसा कोहराम ये मचाया देशवासियों ने,
ऐसा लगे दिल में ज़रा भी धैर नहीं है ॥
किन्तु देश जानता कि एक ही थैली के सब,
चट्टे बट्टे, इनमें से कोई ग़ैर नहीं है ।
पीएम ने अब कार्रवाई के आदेश दिए,
कहते हैं कि जमाखोरों कि खैर नहीं है ॥''
No comments:
Post a Comment