10 February 2010

07 फरवरी 2010 - अब जमाखोरों की खैर नहीं .. पीएम ने आवश्यक वस्तु कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए...मँहगाई पर भिड़े केंद्र व राज्य.....

''उबर चुका है काफी हद तक देश क्योंकि,
मँहगाई का तो कोई सिर पैर नहीं है
कैसा कोहराम ये मचाया देशवासियों ने,
ऐसा लगे दिल में ज़रा भी धैर नहीं है
किन्तु देश जानता कि एक ही थैली के सब,
चट्टे बट्टे, इनमें से कोई ग़ैर नहीं है
पीएम ने अब कार्रवाई के आदेश दिए,
कहते हैं कि जमाखोरों कि खैर नहीं है ॥''



No comments:

Post a Comment