06 February 2010

06 फरवरी 2010 - राहुल ने किया 'सामना'. बोले- विघटनकारी राजनीति से दूर रहे छात्र. धरा रह गया शिवसेना का विरोध..

''मुम्बई, मराठियों का हित चाहता है कौन,

राजनीति हेतु ही विवाद को घना किया ।

जन्मे न मुम्बई में, आती न मराठी जिन्हें,

ऐसे व्यक्तियों के रोज़गार को मना किया ॥

तो अभद्रताओं का जबाब देने गया एक,

नौजवान जिसने कि डर को फ़ना किया ।

राहुल ने आम आदमी जैसा बिता के दिन,

शिव सेना के विरोध का यूँ सामना किया ॥''

No comments:

Post a Comment