27 January 2010

27 जनवरी 2010 - पाश्चात्य संस्कृति में डूबे युवा.......

''देश की जवानी को जो खोखला किये हुए है,
कैसे इसके प्रति ये द्वेष मिट जायेगा
फैशन की दौड़ में जो ऐसे दौड़ते रहे तो,
अपना ही भारतीय वेश मिट जायेगा
अंकुश लगा नहीं विदेशी सभ्यता पे यदि,
जो भी कुछ शेष वो विशेष मिट जायेगा
हम ही युवा हैं इस देश का भविष्य यदि,
हम ही मिटे तो सारा देश मिट जायेगा ॥''

No comments:

Post a Comment