20 January 2010

17 जनवरी 2010 - घने कोहरे में फिर भिड़ी ट्रेनें.... टूण्डला के पास कालिंदी एक्स्प्रेस में श्रमशक्ति ने टक्कर मारी....तीन मरे.....

''कोहरा नहीं है सिर्फ इस साल की ही बात,
कोई खोज के क्यूँ समाधान नहीं लातीं हैं
इतनी भी तीव्र गति चालाक क्यूँ रखते हैं,
वक़्त पर लालबत्तियां नहीं दिखातीं हैं
या तो घटनाओं लेते हैं सबक आप,
अन्यथा कहो क्यूँ गीत मौत के ये गातीं हैं
और यदि एक बार में ही लेते हैं सबक,
ट्रेनें बार-बार फिर कैसे भिड़ जातीं हैं ॥''

No comments:

Post a Comment