20 January 2010

18 जनवरी 2010 - अलविदा कामरेड ज्योति बसु.... वाम आन्दोलन के पुरोधा ने कोलकाता में पूर्वाह्न 11.47 बजे अंतिम साँस ली.........

''स्वच्छ राजनेताओं में कुछ शेष, में से एक
धागा ज़िन्दगी का वही तोड़ के चले गए
जीवन ही जिनका संघर्ष की कहानी रहा,
लिख इतिश्री ही मुँह मोड़ के चले गए
रहे थे जो जाने कितनों को छाँव देने वाले,
ख़ुद ही कफ़न एक ओढ़ के चले गये
वाम आन्दोलन के पुरोधा कामरेड बसु,
सदा के लिए ही हमें छोड़ के चले गये ॥''



No comments:

Post a Comment