20 January 2010

15 जनवरी 2010 - गरीबों को 300 रूपये पेंशन.... उ.प्र.की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले की घोषणा......

''सिर्फ अच्छा करने से बनती नहीं है बात,
घोषणायें करके बताना भी ज़रूरी है
वोट डालते कहाँ अमीर लोग इसलिए,
बना लें ग़रीब को निशाना भी ज़रूरी है
किन्तु इन गरीबों को पीछे लाने के निमित्त,
सोचो कुछ चारा तो दिखाना भी ज़रूरी है
यूँ तो ज़िन्दगी में छूटता नहीं है माया-मोह,
किन्तु वोट बैंक को लुभाना भी ज़रूरी है ॥''




No comments:

Post a Comment