20 January 2010

11 जनवरी २०१० - भारत की इन्च-इन्च भूमि दबा रहा है चीन.... लेह में भारत ने अपनी भूमि का बड़ा हिस्सा गँवाया... भारतीय क्षेत्र सिकुड़ा.......

''आज की सियासत को फ़िक्र ही नहीं ज़रा भी,
कौन है सुने जो उस ड्रेगन की बीन को
पहले से रहते नहीं सजग और फिर,
मान लेते सीमा-रेखा बने जो नवीन को
यदि हम शुरू से ही करें प्रतिरोध तब,
समझा सकेंगे षड्यंत्रकारी चीन को
हम काश्मीर से ना ले सके सबक अब,
धीरे-धीरे चीन दाबे जा रहा ज़मीन को ॥''

No comments:

Post a Comment