13 January 2010

05 जनवरी 2010 - राठौर से पदक छिनेंगे....केन्द्र सरकार ने दोषी पुलिसकर्मियों के पदक लेने का फैसला किया.....

''अपराध करते जो पहने लिवास ख़ाकी,
छीन लें पदक सरेआम भी ज़रूरी है
होकर निरंकुश सताते आम जनता को,
कस ही दें इनकी लगाम भी ज़रूरी है
नाम और पद का दिखाते खौफ़ बार-बार,
खुलकर हों ये बदनाम भी ज़रूरी है
दोषी जो पुलिसकर्मियों से छीनिए पदक,
किन्तु राजनीति में ये काम भी ज़रूरी है ॥''

No comments:

Post a Comment