"उग्रवादियों को दण्ड देने का न हौसला है,
मानिये यक़ीन कि बढ़ेगा उग्रवाद भी ।
यदि हम ख़ुद उस पर हावी ना हुए तो,
फिर लोकतंत्र पे चढ़ेगा उग्रवाद भी ॥
सिर्फ़ एक वाक्य में कहूं तो फिर ये चुनाव,
साथ राजनीति के लड़ेगा उग्रवाद भी ।
अपराधियों को शह राजनीति से मिलेगी,
फिर हमें झेलना पड़ेगा उग्रवाद भी ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment