01 May 2009

16 अप्रैल 2009 - चुनाव पर उग्रवाद का ग्रहण..... लातेहार और सासाराम में सुरक्षा बलों पर हमले.........

"शान्ति से समापन कभी नहीं हुआ, चुनाव
रहा है सदैव ही शिकार गुटवाद का ।
कभी दल वाद और कभी परिवार वाद,
कारण कुछ न कुछ रहा है विवाद का ॥
कुछ धन हेतु लड़ते हैं कुछ बल हेतु,
दौर तो हमेशा ही रहा है उन्माद का ।
हमले हुए हैं सुरक्षा बलों पे देखिएगा,
लगा है चुनाव पे ग्रहण उग्रवाद का ॥"

No comments:

Post a Comment