"जिस भाषा का प्रयोग रैली में वरुण का था,
माना वही भाषा कुछ विषबीज बो गई ।
भारतीय एकता का रखा नहीं गया ध्यान,
लगता था सारी जैसे चेतना ही सो गई ॥
इसलिए ही चुनाव आयोग हुआ था सख्त,
उसे लगा आचार संहिता सारी खो गई ।
ऐसी कार्रवाई की ज़रूरत नहीं थी पर,
वरुण पे कुछ सख्ती ही ज़्यादा हो गई ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment