24 April 2009

13 अप्रैल 2009 - विवादों के नए पन्ने खोलेगी प्रवीण महाजन की किताब.... भाई प्रमोद को बताया : 'फिक्सर', 'डबल डीलर' और 'चरित्रहीन'.....

"परिवार में हैं कुछ बातें दबी हुई, उन
बातों को प्रवीण अब आम मत कीजिये
मानता हूँ अन्दर गुबार आपके भरा है,
चाहे तस्वीर को प्रणाम मत कीजिये
नज़रों ने आपकी उतार दिया है प्रमोद,
सामाजिक काम तो तमाम मत कीजिये
पहले ही भाई भून चुके गोलियों से आप,
अब उसे और बदनाम मत कीजिये ॥"

No comments:

Post a Comment