24 April 2009

12 अप्रैल 2009 - हरियाणा में बरसीं यूपी के किसानों पर लाठियाँ......

"पहले से ही हैं ये किसान परेशान क्योंकि,
खूब बरसा कहर खेत-खलिहानों पर
पैदा होतीं समस्याओं पे समस्यायें परन्तु,
किसी की भी दृष्टि नहीं जाती समाधानों पर
देश के सियासी लोग इस पे भी गौर करें,
अंकुश लगाया जाए ऐसे अभियानों पर
मेहमानों को तो पलकों पे बिठलाते फिर,
बरसीं हैं लाठियाँ क्यूँ यूपी के किसानों पर ॥"

No comments:

Post a Comment