24 April 2009

11 अप्रैल 2009 - फिर बहका पाक... कहा- लाहौर काण्ड (श्री लंकाई टीम पर हमला) में भारत की भूमिका के पर्याप्त सुबूत.......

"पाक के रहनुमा ये सोचते हैं दुनियाँ में,
होकर विवादित महकता रहेगा पाक
और सब सोचते हैं अंकुश लगा नहीं तो,
ख़ुद ही आतंक से दहकता रहेगा पाक
भारत पे आरोप का अवसर चूके नहीं,
आरोप लगाता चहकता रहेगा पाक
किन्तु भारतीय बार-बार यही सोचते हैं,
कब तक ऐसे ही बहकता रहेगा पाक ॥"

No comments:

Post a Comment