"पाक के रहनुमा ये सोचते हैं दुनियाँ में,
होकर विवादित महकता रहेगा पाक ।
और सब सोचते हैं अंकुश लगा नहीं तो,
ख़ुद ही आतंक से दहकता रहेगा पाक ॥
भारत पे आरोप का अवसर चूके नहीं,
आरोप लगाता औ चहकता रहेगा पाक ।
किन्तु भारतीय बार-बार यही सोचते हैं,
कब तक ऐसे ही बहकता रहेगा पाक ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment