"कोई नहीं जानता की कब, क्या घटेगा और
जाने क्या-क्या लिखा गया ईश के विधान में ।
कौन जानता है अपना भविष्य इसलिए,
कुछ शुभ कर्म कीजियेगा वर्तमान में ॥
या तो प्रकृति के साथ खिलवाड़ मत करो,
या न देखो ईश्वर की ओर आसमान में ।
जोधपुर, बाड़मेर आदि थरथरा गए हैं,
ऐसा आया भूकम्प पश्चिमी राजस्थान में ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment