01 April 2009

30 मार्च 2009 - वरुण गाँधी पर रासुका लगा...........

"वैसे ख़ुद को तो बतलाये निर्दोष किन्तु,
यदि चिंगारियों को दी हवा, ग़लत है
चर्चा में आना चाहते हैं करके विवाद,
सच पूंछियेगा तो ये रास्ता, ग़लत है
माना ये कि आपकी है नज़रों में दोषी किन्तु,
जो भी दे रहे मरीज को दवा, ग़लत है
संसद में कितने ही दोषी बैठे हुए, यहाँ
सिर्फ एक बयान पे रासुका, ग़लत है ॥"

No comments:

Post a Comment