01 April 2009

29 मार्च 2009 - अन्दर गए वरुण, बाहर हुई हिंसा..... पथराव करते समर्थकों पर पुलिस फायरिंग... 20 अस्पताल में......

"आपने कहा कि मुझको फंसाया जा रहा है,
सोचना कि अन्दर ये भाव किसलिए था
और फिर धीरे-धीरे आक्रोश पनप उठा,
भावनाओं में ये बदलाव किसलिए था
धूमधाम से गिरफ्तारी देंगे, बोला किन्तु
पुलिस से हुआ टकराव किसलिए था
आप तो गिरफ्तारी ख़ुद देने गए फिर,
ये समर्थकों का पथराव किसलिए था ॥"

No comments:

Post a Comment