"आपने कहा कि मुझको फंसाया जा रहा है,
सोचना कि अन्दर ये भाव किसलिए था ।
और फिर धीरे-धीरे आक्रोश पनप उठा,
भावनाओं में ये बदलाव किसलिए था ॥
धूमधाम से गिरफ्तारी देंगे, बोला किन्तु
पुलिस से हुआ टकराव किसलिए था ।
आप तो गिरफ्तारी ख़ुद देने गए फिर,
ये समर्थकों का पथराव किसलिए था ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment