24 April 2009

08 अप्रैल 2009 - जनरैल के जूते से निकला जिन्न....पत्रकार ने टाइटलर को क्लीनचिट के विरोध में चिदम्बरम पर जूता फेंका.......

"देश की दशा, दिशा तो आपके ही हाथ में है,
ऐसे क्रोध का तो इज़हार मत कीजिये
निर्णय से यदि आप सहमत ही नहीं हैं,
तो भी आप ऐसे तकरार मत कीजिये
कोई ज़ख्म धीरे-धीरे हो गया नासूर किंतु,
ख़ुद उसका यूँ उपचार मत कीजिये
माना राजनीति में नहीं है शिष्टता परन्तु,
अपना अशिष्ट व्यवहार मत कीजिये ॥"

No comments:

Post a Comment