"मुंबई पे हमला हुआ तो भारत से कहा,
पाक का नहीं है कोई हाथ देखभाल ले ।
और अमरीका समझाने लगा बोला पाक,
हम हैं स्वतंत्र कोई भ्रम नहीं पाल ले ॥
भारत ने बार-बार कितने किए प्रयास,
शायद ये राह कोई शान्ति की निकाल ले ।
आज नष्ट होने के कगार पे खड़ा है पाक,
यही बड़ी बात होगी ख़ुद को सँभाल ले ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment