24 April 2009

04 अप्रैल 2009 - मुलायम-लालू-पासबान ने बनाया गठबंधन... यूपीए का हिस्सा रहेंगे, तीसरे मोर्चे से रिश्ता नहीं... मिलकर लडेंगे चुनाव....

"सबकी दशायें दिशायें रहीं भिन्न-भिन्न,
मंजिल के हेतु पर वाहन बना लिया
अब हम सब मिलकर के लड़ें चुनाव,
लक्ष्य पाने का तो एक साधन बना लिया
छोड़ के अतीत का विरोध देख लीजियेगा,
ख़ुद कल्पनाओं का सिंहासन बना लिया
जिनके विचार कभी मिले ही नहीं उन्होंने,
आपस में आज गठबन्धन बना लिया ॥"

No comments:

Post a Comment