"सच पूंछियेगा तो है दायरा अनंत, कभी
करके नियंत्रित न मन रख पाओगे ।
हर समस्या का समाधान खोज लेते किन्तु,
सोचना सुरक्षित ये फन रख पाओगे ॥
अब टैक्स हैवेन पे गाज तो गिरेगी पर,
मन आप अपना मगन रख पाओगे ।
दिन पूरे हुए गोपनीय बैंकिंग के अब,
बैंक में छुपा के नहीं धन रख पाओगे ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment