"जहाँ भी निवास करतीं हों बुरी आत्माएं,
बुरा ही करेंगीं परिणाम बुरा पायेंगीं ।
ज़िन्दगी किसी की क्या बचायेंगी वो सोचियेगा,
मन भी करेगा गीत मौत के ही गायेंगीं ॥
खुशियों से दूर-दूर तक है सम्बन्ध नहीं,
लायेंगीं कभी तो दुःख ढूँढ के ही लायेंगीं ।
जलने लगेगा कभी घर जो पड़ोसियों का,
लपटें तो अपने भी घर तक आयेंगीं ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment