11 March 2009

9 मार्च 2009 - भारत ने जीता तीसरा वनडे.... मास्टर ब्लास्टर सचिन का बीस साल बाद भी चमत्कार, नाबाद 163 रन......

"वर्षों की मेहनत देखता कोई, आज
देखते हैं शुभ परिणाम है सचिन का
जीतने की लेकर लगन जो लगा रहा है,
सच में आराम ही हराम है सचिन का ॥
जब सैकड़े पे सैकड़ा वो ठोंकता है तब,
लगता ये देश को सलाम है सचिन का
बीस साल बाद वही पास में चमत्कार,
इसलिए ही सचिन नाम है सचिन का ॥"

No comments:

Post a Comment