"वर्षों की मेहनत देखता न कोई, आज
देखते हैं शुभ परिणाम है सचिन का ।
जीतने की लेकर लगन जो लगा रहा है,
सच में आराम ही हराम है सचिन का ॥
जब सैकड़े पे सैकड़ा वो ठोंकता है तब,
लगता ये देश को सलाम है सचिन का ।
बीस साल बाद वही पास में चमत्कार,
इसलिए ही सचिन नाम है सचिन का ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment