11 March 2009

5 मार्च 2009 - सिपाहियों की बर्खास्तगी का आदेश बड़ी पीठ से भी रद्द..... हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की विशेष अपील खारिज़ की..........

"हाईकोर्ट ने अपील खारिज़ की यूपी सरकार
की कि बेबसों पे जाल क्यों बुना गया
जैसे-तैसे पाया रोज़गार वो भी छीना, कौन
जाना ये कि दर्द बढ कितना गुना गया
दांव पे लगाके सब रोज़गार पाया किंतु,
छिन गया वो तो हर ओर से धुना गया
भर्तियाँ सिपाहियों कि रद्द कि गयी परन्तु,
इनका पक्ष एक बार भी सुना गया ॥"

No comments:

Post a Comment