11 March 2009

4 मार्च 2009 - लहूलुहान क्रिकेट..... लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमला..... 8 खिलाड़ियों को गोली लगी......

"भारतीय टीम पाक में नहीं गयी थी क्योंकि,
छाछ फूंक-फूंक पिए दूध का जला हुआ
कैसे किसी गैर पे यक़ीन करने लगेगा,
सोचियेगा जो हो अपनों से ही छला हुआ
दे ही नहीं सकता सुगंध लाख हों प्रयास,
देख लीजियेगा कभी घाव हो गला हुआ
रोकने का कभी भी आतंक प्रयास किया,
इसलिए पाक में गए तो हमला हुआ ॥"

No comments:

Post a Comment