"भारतीय टीम पाक में नहीं गयी थी क्योंकि,
छाछ फूंक-फूंक पिए दूध का जला हुआ ।
कैसे किसी गैर पे यक़ीन करने लगेगा,
सोचियेगा जो हो अपनों से ही छला हुआ ॥
दे ही नहीं सकता सुगंध लाख हों प्रयास,
देख लीजियेगा कभी घाव हो गला हुआ ।
रोकने का कभी भी आतंक न प्रयास किया,
इसलिए पाक में गए तो हमला हुआ ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment