11 March 2009

3 मार्च 2009 - बजी दुंदुभी..... आम चुनाव 16 अप्रैल से 13 मई तक पॉँच चरणों में......

"ख़ुद को जो मानते हैं महारथियों का दल,
हर एक पार्टी ही धैर्य तजने लगी
करने पराजित विरोधयों को एक-एक,
रणबांकुरों की फिर फौज सजने लगी ।।
हार नहीं जांय कहीं युद्ध में हमारे नाथ,
हर मंदोदरी शिव नाम भजने लगी
घोषित किए गए जो लोकसभा के चुनाव,
देखो राजनीति में दुंदुभी बजने लगी ।।"

No comments:

Post a Comment