25 March 2009

24 मार्च 2009 - परीक्षाओं की सुचिता तार-तार...... आगरा विवि पेपर बनबाना भूला तो खुलेआम बिका इण्टर गणित का पेपर.......

"शिष्य कहे जाते इस देश का भविष्य, अब
आप यूँ भविष्य का शिकार मत कीजिये
संस्कार सिखलाने का लिए दायित्व आप,
इतने खराब संस्कार मत कीजिये
सदाचार, संस्कृति के संरक्षक हो, और
शिक्षक हो कोई अनाचार मत कीजिये
इतनी अनियमिततायें हैं, परीक्षाओं का
मान इतना भी तार-तार मत कीजिये ॥"

No comments:

Post a Comment