25 March 2009

23 मार्च 2009 - शहीद दिवस आज.... अमर क्रान्तिकारी सरदार भगत सिंह को आज के दिन दी गई थी फाँसी.........

"आने वाली पीढ़ियों की फिक्र थी ज़रूर किन्तु,
ख़ुद ज़िन्दगी की कोई परवाह नहीं थी ।
आज़ादी के लिए था अजीब सा दिवानापन,
उनके भी अन्दर जुनूनी थाह नहीं थी
कारण था या तो रहते गुलाम, यदि चाह
आज़ादी की फिर कोई और राह नहीं थी
देश की स्वतंत्रता के लिए लड़े थे परन्तु,
उनको कभी महानता की चाह नहीं थी ॥"

No comments:

Post a Comment