"क्षमताएँ है अनन्त छोटा अवसर जैसे,
तिल हो तो बना उसका भी ताड़ दिया है ।
कोई अवरोध आ भी गया यदि राह में तो,
जड़ से ही हमने उसे उखाड़ दिया है ॥
भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है भिन्न-
भिन्न क्षेत्रों में जाके तिरंगा गाढ़ दिया है ।
भारतीय टीम का जुनून देखो, न्यूजीलैंड
को उसी के घर जाकर पछाड़ दिया है ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment