"माँ औ मातृभूमि स्वर्ग से महान मानी गयी,
सारी सृष्टि मीत गीत गाती महिलाओं की ।
चाहे अनुसूइया चाहे सावित्री जैसी सती हो,
त्याग, प्रेम,शक्ति दिखलाती महिलाओं की ॥
ध्रुव, प्रह्लाद, लव-कुश हों या कोई और,
सच मानियेगा ये है थाती महिलाओं की ।
आरक्षण दोगे सरकारी नौकरी में, तुम्हें
सिर्फ वोट हेतु याद आती महिलाओं की ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment