"स्थिति है पाक राजनीति की तो डांवाडोल,
जनता को कोई जमता ही नहीं दीखता ।
हर एक में है सिर्फ व्यवसाय की ही सोच,
कोई सेवा में तो रमता ही नहीं दीखता ॥
फूट डाल राज करते हैं किन्तु यहाँ कोई,
करता हुआ तो समता ही नहीं दीखता ।
सरकार की हैं कुछ नीति जिनके ख़िलाफ़,
पाक में विद्रोह थमता ही नहीं दीखता ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment