12 February 2009

१३ फरवरी २००९ - नहीं नकार पाया पाक.... मानना ही पड़ा कि पाक में हुई मुंबई हमलों कि साजिश.... ज़्यादातर दावे सही.....

"सुबूतों के सच को नकार नहीं पाया पाक,
जीत भारतीय कूटनीतिक प्रहार की
कोई कहावत ऐसे ही तो नहीं बनती है,
सौ सुनार की तो फिर एक है लुहार की ।।
एक कोशिश तो और कीजिये ज़रूर अब,
देश में ज़रूरत सुधार उपचार की
दावा करता हूँ यदि ठान लेंगे, फिर जड़
एक भी देश में मिलेगी भृष्टाचार की ।।"

No comments:

Post a Comment