12 February 2009

१२ फरवरी २००९ - मानवाधिकारों का उल्लंघन है रैगिंग....सुप्रीम कोर्ट ने दिए राघवन कमेंटी की सिफारिशें लागू करने के निर्देश.....

"फाइलों में कितनी सिफारिशें पड़ी हुईं हैं,
इस समस्या पे कुछ ध्यान दिया तो गया
वरना समाज विकृतियों से भरा पड़ा है,
चलो इतना ही सही ज़ख्म सिया तो गया ।।
रैगिंग के कितने युवा हुए शिकार, इसे
रोकने का पावन प्रयास किया तो गया
आज शिक्षा क्षेत्र में बढ़े तनाव के ख़िलाफ़,
एक निर्णय ही सही किन्तु लिया तो गया ।।"

No comments:

Post a Comment